दुकानदार गलती मानने को तैयार नहीं,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमूने जांच के लिए भेजा।पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना गेट साईं तेज कॉम्पलेक्स की घटना।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता विकास सिंह
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर स्थित वृंदावन योजना गेट के बगल में साई तेज कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में स्थित ग्रीन गार्डन बेकरी स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट ने ग्राहक को फंगस लगी मिठाई, रेवड़ी, बर्फी बेच दी,घर जाकर डिब्बा खोला तो स्तब्ध रह गए। मिठाई कई दिनों की पुरानी थी और उसमें फंगस लगी हुई थी, सोमवार सुबह जब ग्राहक ने दुकान पर जाकर शिकायत की तो दुकानदार उल्टा अभद्रता करने लगा। पीड़ित नीरज का कहना है कि फफूँदी लगी जहरीली मिठाई बेच कर दुकानदार लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पीड़ित नीरज ने खाद्यविभाग से शिकायत की, मौके पर पहुँचे फूड इंस्पेक्टर कमल कुमार ने मिठाई को जब्त कर सेंपल सील बंद कर जाँच के लिए भेज दिया।



