नवरात्रि के पावन पर्व पर ऐसा कृत्य शर्मनाक,बवाल पर स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे,लोगों ने ज्ञापन सौंपा।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता विकास सिंह
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली इलाके के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत, राय बरेली रोड स्थित नेपाल गंज कालोनी में मंदिरों के पास शराब ठेका खुलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा,सैकड़ों की संख्या में जुट लोगों ने जमकर हंगामा किया, और प्रशासन को धर्म संस्कृति विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया, सूचना पर पहुंचे खरिका वार्ड प्रथम के पार्षद कृष्ण नारायण सिंह ने लोगों को समझाया, लोगों ने मुख्य मंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा।
नेपाल गंज सैनिक नगर के अध्यक्ष पूरन बहादुर ने बताया कि
शासनादेश की अनदेखी कर नवरात्रि के पवित्र पर्व पर भगवान शिव एवं देवी दुर्गा मंदिर से मात्र बीस फिट कि दूरी पर नियम कानून की अनदेखी कर, नव रात्रि के पवित्र पर्व पर शराब की दुकान खोल दी गई है।
वह भी तब जब शासनादेश जारी हुआ है कि धार्मिक स्थलों के आस पास 500 मीटर के दायरे में मांस मछली और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है।
कालोनी के लोगों का कहना था कि मंदिर के पास शराब की दुकान खुल गई तो न केवल भक्तों के आस्था को ठेस पहुंचेगी। मंदिर में होने वाले आयोजनों पर जाने में महिला श्रद्धालु जाने पर खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे ऐसा होने पर हम कालोनी के लोगों के साथ बड़ा अन्याय होगा,विरोध में धरने पर बैठेंगे।कालोनी के लोगों ने, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,विधायक सरोजनी नगर, डी एम लखनऊ,आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश,
को ज्ञापन सौंपा।खरिका वार्ड प्रथम के पार्षद कृष्ण नारायण ने बताया कि नेपाल गंज सैनिक नगर के लोगों का विरोध देखते हुए शराब ठेके के आवंटी से बात की और उसे कहीं और दुकान खोलने को कहा, समस्या का हल बातचीत से हो गया।



