खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददातालखनऊ।
गोसाईंगंज के घुसकर गांव में आचानक दो झोपड़ीयो में आग लग गई। जिससे दो किसानों की गृहस्थी पूरी तरह जल कर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक घुसकर गांव में रहने वाले किसान प्रेम सागर नंद किशोर गांव के करीब झोपड़ी डाल कर रहते है। शनिवार की दोपहर आचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग पूरी तरह बुझती तब तक गृहस्थी का सामान जल चुका था। किसानों का आरोप है कि आग अपने आप लगी नही किसी ने लगाई है। पीड़ितो की माने तो घर पास में चल रहे खनन के कार्य मे लगे लोगो ने ही आग लगाई होगी। जिससे पास के जंगल से आग घर तक पहुंच गई।