खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी पर उन्ही के अधीन कर्मी ने विभागीय मतभेद के चलते सप्ताह भर पूर्व अपने साथियो संग अपने अधिकारी को रास्ते में रोक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की रॉड से सर पर हमला कर दिया और लोगो की भीड़ इकट्ठा होने पर फरार हो गए | घायल रेलवे कर्मी ने उपचार उपरांत आलमबाग पुलिस से शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |
मूलरूप से झारखण्ड निवासी रमेश कुमार मंडल वर्तमान में लखनऊ में रेलवे के एसएसई में वरिष्ठ खण्ड अभियंता पद पर कार्यरत है और पुराने आरडीएसओ कॉलोनी में परिवार संग रहते है | आरोप है कि उनके अधीन ही आशीष सिंह कार्यरत है जो मनमानी तरीके से डियूटी करता है और कई बार बिना रिपोर्टिंग उपस्थिति रजिस्टर पर साइन कर डियूटी से नदारद हो जाता है इस पर विभागीय शिकायत भी हो चुकी है | बीते 31 अगस्त की शाम जब वह अपने घर वापस जा रहे थे इस दौरान आलमबाग वर्कशाप के पास आशीष सिंह अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियो के साथ मिल उनका रास्ता रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की रॉड से उनके सर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया जब लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो धमकी देते हुए फरार हो गए | पीड़ित ने अपना उपचार करा आलमबाग थाने पर पहुँच आरोपित आशीष समेत उसके अज्ञात साथियो के खिलाफ शिकायत की है | इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एससीएसटी समेत मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |