ख़बर दृष्टिकोण
लखनऊ।आशियाना थाना के बांग्लाबाजार चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा गांजे का कारोबार बंगला बाज़ार चौकी क्षेत्र के भदरूक की पार्क सुलभ शौचालय के बगल में खुले आम बिकता है अवैध गांजा ।हाथ में मोटा सा डंडा लेकर दबंगई से बेचा जाता है गांजा शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का झुण्ड आसपास के लोगों की काफी शिकायतें है कुछ लोगों ने बताया कि अभिषेक खटीक व विक्की नमक युवक खुले आम अवैध गांजे का कारोबार करता है।चंद कदमों की दूरी पर है एसीपी ऑफिस है वहीं कुछ दूरी पर बंगला बाज़ार पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं है कि उनके चौकी क्षेत्र में बिकता है अवैध गांजा। ना ही बंगला बाज़ार चौकी की पुलिस करती है कोई गस्त।आशियाना प्रभारी निरीक्षक छात्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है मै तुरन्त दिखवाता हूं कोई भी मौके पर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



