खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
गोसाईंगंज के सलौली गांव में हुई महिला सुशीला की हत्या के मामले में बुधवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वह महिला की मौत के मामले में पूछतांछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज के सलौली गांव के रहने वाले किसान गुड्डू अपनी पत्नी सुशीला (50) के साथ खेत मे झोपड़ी बना कर रह रहा था। मंगलवार की सुबह जब किसान गुड्डू सो कर उठा तो उसकी पत्नी विस्तर पर नही थी। खोजबीन के दौरान सुशीला का शव उसकी झोपड़ी से सौ मीटर दूर एक सरसो के खेत मिला था। पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान उसकी एक चप्पल खेत की मेड पर व दूसरी चप्पल खेत के अंदर मिली थी। उसके नीचे के कपडे भी अस्त व्यस्त थे। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर रही थी तो गर्दन से रक्त का रिसाव हो रहा था।
पुलिस महिला की हत्या के कारणों को तलाश रही है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।