ग्राम परेहटा आईटी सिटी में 100 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर से की गई कार्रवाई
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता समीर खान
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के दिशा निर्देश पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तो इस दौरान देखने में आया कि ग्राम परेहटा आईटी सिटी में अवैध रूप से की जा रही 100 बीघा प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्तीकरण करने का कार्य किया गया बताया गया की ज़ोन दो स्थित 100 बीघा प्लाटिंग पर जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक के निर्देश पर बुलडोजर से करवाई की गई है। इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही बताया गया कि अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग के शिकायत के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के न्यायालय के आदेश के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है वही ज़ोन 2 के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक का कहना था कि, क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और लोगों से अपील की गई है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण से मानचित्र पास करवा कर ही लोग निर्माण कार्य करें नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
