Breaking News

बैंक पहुंचे व्यक्ति की अचानक मौत

 

बाराबंकी, । इलाज के लिए रुपये निकालने बैंक पहुंचे एक व्यक्ति को सुबह से दोपहर हो गई, लेकिन रुपये नहीं निकल सके। इसी बीच, बीमार व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ने लगी और बैंक से कुछ दूरी पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, शाखा प्रबंधक ने युवक के बैंक में आने की जानकारी होने से इन्कार किया है। जैदपुर थाना के ग्राम परसोला के 44 वर्षीय गुरुबक्श लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अपने इलाज के लिए बैंक से रुपये निकालने के लिए वह गुरुवार को पत्नी के साथ बैंक गए थे। अहमदपुर कस्बा की आर्यावर्त बैंक की शाखा में वह सुबह से दोपहर तक इंतजार करते रहे, लेकिन रुपये नहीं निकल सके। गुरुबक्श की पत्नी फूलमती ने बताया कि सुबह से दोपहर के दो बज चुके थे, लेकिन रुपये नहीं निकल पाए। अधिक गर्मी होने के कारण उनको अचानक चक्कर आने लगे और बैंक में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।बकौल फूलमती इस दौरान गुरुबक्श को खून की उल्टियां भी होने लगीं। बैंक से चंद दूरी पर जाकर वह गिर गया और वहीं पर मौत हो गई। अहमदपुर चौकी की पुलिस ने फूलमती के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, शाखा प्रबंधक परसुराम का कहना है कि युवक के पैसा निकालने आने की जानकारी होने से ही इन्कार किया है। अहमदपुर चौकी प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!