Breaking News

एसपी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाद

 

कुशीनगर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक की गई। इस दौरान व्यापारी बंधुओं एवं पदाधिकारियों से वार्ता कर बाजारों में होने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई।

     बैठक में पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी बंधुओं से अपील की कि सभी व्यापारी बंधु अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाएं तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखें व उन्हें समय-समय पर चेक करते रहें। इससे अपराध रोकने एवं उसका खुलासा करने में पुलिस को सहायता मिलती है।

About Author@kd

Check Also

नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली

  गुलावठी,खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!