Breaking News

झाड़फूंक के चक्कर में भाई ने ही कर दी भाई की हत्या

अमेठी जनपद में गौरीगंज के भटगवां निवासी अधेड़ की उसके सगे भाई पर हत्या करने का आरोप है। मृतक की पत्नी ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर उसके देवर व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भटगवां निवासी राम शंकर उम्र करीब 50 वर्ष रविवार की सुबह लगभग सात बजे जामो के बाबा मड़ारी शाह की कुटी पर दर्शन करने के लिए निकले थे। वह भोए-जनापुर मार्ग पर जैसे ही मुड़े एक बाइक पर लाठी-डंडे से लैश दो सवार लोगों ने पीछा किया। लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर अधेड़ को रोक लिया। अधेड़ जब तक कुछ समझ पाता बाइक सवारों ने ताबड़-तोड़ लाठियां व डंडे बरसाने लगे। जिससे अधेड़ घटनास्थल पर गिर गया। पास-पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसानों के गुहार लगाने पर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। आनन-फानन लोगों ने 112 पुलिस को सूचना देने के साथ ही अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पत्नी संतोष कुमारी ने देवर पर हत्या करने की आशंका जताई है। उसका कहना है कि देवर शिवशंकर की पत्नी को तीन साल पहले लकवा मार दिया था। शिवशंकर को आशंका थी कि उनका भाई रामशंकर जामो के मड़ारी शाह कुटी पर जाकर मेरी पत्नी के ऊपर कोई झाड़फूंक व तंत्र विद्या कराया है। इसीलिए उन्हें लकवा मारा। मृतक की पत्नी का आरोप है कि देवर ने इसी को लेकर भाई को मौत के घाट उतारा है। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव ने बताया कि देवर पर हत्या की आशंका जताते हुए मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

ओमप्रकाश राजभर को बड़ा झटका, कई दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी

  जाफ़र नकवी बने क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।   लखनऊ:- सुभासपा से पूर्व …

error: Content is protected !!