(रोजगार के लिए जमीन का टुकड़ा पट्टे में मिला था किसान को,पट्टे में मिली जमीन पर पोल लगाकर बिछा दी हाइटेंशन लाइन)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।किसान का आरोप पट्टे में मिली भूमि पर पहले लेसा ने जबरन ग्यारह हजार लाइन का पोल लगाकर लाइन बिछा दी।अब हटाने के लिए एसडीओ पैसे मांग रहे है।किसान ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज से की है।मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव के रहने वाले किसान शंकर प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि गांव में उसे रोजगार करने के लिए गांव में पट्टे पर भूमि का एक टुकड़ा मिला था।जिस पर कुछ दिन पहले लेसा ने जबरन बिजली का पोल लगाकर हाइटेंशन लाइन बिछा दी।और लाइन इतने नीचे लगा दी कि उस पर रोजगार करना मुश्किल हो रहा है।इसके बाद किसान मोहनलालगंज के एसडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताकर पोल हटाने की गुहार लगाई तो एसडीओ ने कहा पोल हटवाने के लिए पैसे लगेगे तब किसान ने परेशान पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज से की।जिसके बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच एक्सियन मोहनलालगंज को दी।इस संबंध में अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता क़ो न्यूनतम का एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीओ मोहनलालगंज क़ो निर्देशित किया है।
सरकारी इस्टीमेट जमा करने के लिए कहा से लाए पैसे
पीड़ित किसान ने बताया कि पहले तो लेसा ने जबरन उसे पट्टे में मिले खेत के बीच में अवैध तरीके से बिजली का पोल लगा दिया।जिसके चलते वह अपने खेत में कोई रोजगार नहीं कर पा रहा है।अब पोल हटवाने के लिए सरकारी इस्टीमेट का पैसा जमा करने के लिए कहा से लाए।किसान ने आरोप लगाया कि पहले ही लेसा मानक के अनुसार बिजली का पोल लगाकर लाइन बिछाती तो उसे इतनी दिक्कत क्यों होती।अब वही उससे पैसे वसूलकर मानक के अनुसार बिजली लगाने लिए तैयार है।