कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विछिप्त सकुशल बचाया
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी-1 मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हंगामा मच गया जब कालोनीवासियों ने एक अधेड़ उम्र व्यक्ति को कॉलोनी में एक मासुम को पुचकारते देखा भारी संख्या में कॉलोनी की महिला पुरुषो ने अधेड़ की जमकर धुनाई करते हुए कंट्रोल नंबर पर पुलिस को बच्चा चोर पकड़े जाने की सूचना दी | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने वास्तविक मामला समझ अधेड़ को कस्टडी में लेकर पूछताछ के बाद लोकबंधु अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करा कोई शिकायत प्राप्त न होने पर छोड़ दिया | एलडीए चौकी प्रभारी सुबोध केवटिया ने बताया कि अधेड़ मानसिक विछिप्त था पूछताछ के दौरान कई बार अपना नाम बदल बदल कर बताते रहा किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत न मिलने पर छोड़ दिया गया है | बच्चा चोरी का आरोप गलत है |
