वाराणसी, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर कालोनी में 30 वर्षीय महिला ने पति से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमचंद नगर कालोनी निवासी परीक्षित ओझा पत्नी सहित दो बच्चों के साथ रहते हैं। रविवार की सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हो गई जिसमें पत्नी रेखा ओझा ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर के बच्चे खेलते हुए जब कमरे के पास गए तो कमरा अंदर से बंद देखकर घर वालों को बताया। घर वालों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतका के दो बच्चे हैं। पति मेडिकल स्टोर पर कार्य करते हैं। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
