Breaking News

बीबीयू के पीएचडी कर रहे छात्र पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला,

 

 

 

दुकान पर चाय पीने गए थे,पीएचडी छात्र;भागकर बचाई जान,मुकदमा दर्ज।

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग । बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे छात्र विश्वविद्यालय के बाहर स्थित दुकान पर चाय पीने गए थे, वहां पर स्टूल पर बैठने के लिए वहां मौजूद दबंगों से विवाद हो गया। जिसमें इन लोगों को दौड़ा दौड़ा कर छात्र को पिट दिया वहीं कैंपस में घुस गए छात्र ने अपनी जान बचाई |आरोप है कि वह वापस लौटा तो दबंगों ने पिस्टल,और चाकू से हमला कर घायल कर दिया,पीड़ित ने तत्काल 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी,पुलिस के आने पर आरोपी भाग निकले।आशियाना कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

मूलरूप झाँसी जनपद निवासी राजेश कुमार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहा हैं,शुक्रवार शाम अपने साथी नाथू भारती, और विवेक के साथ चाय पीने गोपाल टी स्टाल पर गया था । तभी वहां शाकिब, आकीब और उवैद जबरदस्ती स्टूल छीनने लगे, विरोध करने पर गाली गलौज की,और जान से मारने की धमकी देने लगे। तीनों लोग डर कर वहां से विश्वविद्यालय चले गये। करीब एक घंटे बाद जब वह लोग चाय पीने वापस गए तो शाकीब आकीब और उवैद ने अपने कई साथियों को बुलाकर पीछे से हमला कर नीचे गिरा दिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे राजेश का हाथ कट गया, और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।

मौका पाकर बाइक पर सवार होकर भाग गये। जिसने हमला किया था,उसके हाथ में चाकू था, और दूसरे हाथ में पिस्टल था।उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है।जिससे सभी छात्र काफी डरे और सहमे हैं। वहीं पीड़ित छात्र ने आशियाना थाना पर पहुँच पुलिस को आपबीती बता नामजद लिखित शिकायत की है | शिकायत पर आशियाना पुलिस ने शनिवार रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

अहमदाबाद से आए 3 साल के बच्चे की खेलते समय कुएं में गिरकर मौत, सदमे से मां की हालत भी खराब

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!