खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा में होली के पर्व मना रहे परिवार संग पड़ोसी नशेड़ियों ने रंजिशन गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिए जिससे एक की हालत गंभीर हो गई | पत्नी ने घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भर्ती करा आशियाना थाने पर नामजद लिखित शिकायत की है | आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि औरंगाबाद खालसा निवासी माधुरी पत्नी रामदीन के अनुसार होली के दिन उनका बेटा रूपलाल घर पर होली का त्यौहार मना रहा था इसी दौरान विपिन, लवकुश, रामबाबु, अंकुश काफी नशे की हालत में घर पर चढ़ कर आ गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथा पायी करने लगे विपिन चाकू लिए हुआ था और लवकुश ईट से हमला कर दिया जिससे रामदीन मे बुरी तरह से जख्मी हो घायल हो गया | परिजनों ने घायल को लोकबंधु अस्पताल भर्ती करा आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है |