Breaking News

अराजक व्यक्ति ने समय से पूर्व होलिका में लगाई आग,पुलिस ने समझा बुझा मामला कराया शांत

 

 

खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा

 

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम कुनैठिया मे अराजकतत्वों ने समय से पूर्व ही होलिका मे आग लगा दी आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर पुलिस को सूचना दी दलबल के साथ मौके पर पहुँचे गोला कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा कर ट्राली से लकड़ी मंगवाकर होलिका दहन स्थल पर डलवाई फिर ग्रामीणों ने रात मे होली जलाकर रंग-ग़ुलाल खेला।

ग्रामीण महिपाल राज ने बताया की गावं के पूरब मे हाइवे के किनारे होलिका स्थल पर होली जलाई जाती है लेकिन किसी ने समय से पहले ही होलिका मे आग लगा दी थी।हल्का इंचार्ज अरविंद मौर्या ने बताया कि किसी अराजक व्यक्ति ने होलिका में आग लगादी थी,समाज के बुद्धिजीवियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा तुरंत और लकड़ियों की व्यवस्था कराते हुए उग्र भीड़ को शांत करा दिया गया साथ ही समय से होलिका दहन करा दिया गया।

घटना के बाबत गोला कोतवाल चन्द्रशेखर के सीयूजी नं पर फोन मिलाया गया लेकिन फोन से आबाज नही आई

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने पत्रकार बंधुओं संग मनाया रंगोत्सव 

    होली की पूर्व संध्या पर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं होली किट देकर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!