खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के पुरवा थाना अंतर्गत पौंगहा गांव निवासी गया प्रसाद पाल का बेटा अमर सिंह पाल (24) बंथरा में हनुमान मंदिर के पास पिछले दो माह से किराए का कमरा लेकर अकेले ही रहता था। अमर सिंह सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक दवा कंपनी में काम करता था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे अमर सिंह ने किसी बात को लेकर अपने कमरे पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो वह कमरे से बाहर भागा। लेकिन उसके मुंह से झाग निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अमर सिंह के परिजनों को दी। परिजनों से जानकारी पाकर पहुंचे सहिजनपुर गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदार ने अमर सिंह को आनन फानन सरोजनीनगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान अमर सिंह की मौत हो गई। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अमर सिंह ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण पता नहीं चल सका है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
