जमीन के बेचे हुए रुपयों के बंटवारे को लेकर हुआ था वाद-विवाद, मारपीट
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है और क्षेत्र में चर्चा आम हो गई है कि आखिर तीन बेटे धन संपत्ति बंटवारे को लेकर इतने उग्र हो गए कि अपने ही 55 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या कर डाले।
दरअसल यह मामला तमकुहीराज के भटवलिया नं0 – 02 की है जहां मंगलवार को धन संपत्ति बंटवारे को लेकर तीन कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता को ईट से वार करके मार डाला। भटवलिया नं0 -02 निवासी 55 वर्षीय अनीस अंसारी को उन्हीं के तीन बेटे 1. कमरुद्दीन उम्र करीब 35 वर्ष, 2. मेहमदी उम्र करीब 35 वर्ष, 3. सैयद अंसारी उम्र करीब 28 वर्ष ने जमीन के बेचे हुए रुपयों के बटवारे को लेकर वाद-विवाद के दौरान तीनों बेटों ने अपने पिता के साथ मार पीट की व सिर में ईट मार कर घायल कर दिया। घायल अनीस अंसारी को परिवारजनों द्वारा सीएचसी तमकुहीराज में ले जाया गया जहां ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए तमकुही राज क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तीनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभयोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी गई।
