प्रयागराज । कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने के अंदेशे के बीच उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को पीडियाट्रिशियन व एनेस्थेटिस्ट की भर्ती का परिणाम जारी किया है। इस भर्ती में कुल 1190 रिक्तियों में 695 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। एनेस्थेटिस्ट के 590 पदों के सापेक्ष 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि पीडियाट्रिशियन के 600 पदों के सापेक्ष 181 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण पीडियाट्रिशियन 419 व एनेस्थेटिस्ट के 476 पद खाली रह गए हैं। उक्त पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाएगी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञों के 16 प्रकार के पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगा था। इसके लिए एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-2 का विज्ञापन 28 मई को निकाला गया। इसमें अलग-अलग 3,620 पदों की भर्ती होनी है। समस्त पदों के सापेक्ष कुल 4,062 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। आयोग ने पीडियाट्रिशियन व एनेस्थेटिस्ट विशेषज्ञों का पद भरने के लिए 28 जुलाई से चार अगस्त तक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के 14 दिनों के बाद परिणाम जारी कर दिया गया। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि वेबसाइट पर चयनितों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।