खिलौने के गोदाम में लगी आग,दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ। लखनऊ के रकाबगंज स्थित सुभाष मार्ग के पास मछली मंडी टावर में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर स्थित खिलौने के गोदाम में लगी थी। गोदाम से धुंए का गुब्बार निकलता देख आसपास मौजूद लोगो ने गोदाम मालिक और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक राजाजीपुरम निवासी संतोष कुमार के अनुसार उनकी खिलौने और गुब्बारे की होल सेल दुकान है। आग से रखा हुआ पूरा सामान जल गया। दुकान के नीचले तल पर बिल्डिंग के मालिक इकराम अहमद की दुकान और गोदाम है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आग की सूचना पर चौक फायर स्टेशन से दो गाड़ी ,अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक और हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंची एक गाडी ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। इस आग से किसी प्रकार का कोई जनहानी नहीं हुआ है गोदाम में रखे सामानो की काफी क्षति हुई है।