
बुजुर्ग महिला लापता नहर किनारे चप्पल और कपड़े मिले एसडीआरएफ ने शुरू की तलाश
नगराम। नगराम के जमालपुर ददूरी गांव में अपने घर से निकली बजुर्ग महिला लापता हो गई , परिवार के सदस्यों ने तलाष की तो इंदिरा नहर किनारे महिला की चप्पलें साल पड़े मिले। परिवारीजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए नगराम पुलिस से शिकायत कर गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं नगराम पुलिस अपनी टीम और एसडीआरएफ सहित
गोताखोरों के साथ इंदिरा नहर में तलाष शुरू कर दी।
जमालपुर ददूरी गांव निवासी माधव सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि शुक्रवार
सुबह लगभग 11.30 बजे उसकी मां मुन्रीदेवी (65) वर्ष जो नास्ता करके घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी, काफी देर तक वापस नही लौटने पर वह अपने परिवारीजनों के साथ मां की तलाश शुरू की रिश्तेदारी में पता किया लेकिन माँ का कुछ भी पता नहीं चल पाया,समय लगभग 03.30 बजे
उसे अपनी मां के पहने हुए हवाई चप्पल, , साल आदि सामान ददुरी पुल के पास पड़ा मिला। वहीं इस पर ग्रामीणों ने
आशंका जताई कि कहीं मुन्नीदेवी ने इंदिरा नहर में कूदकर आत्महत्या तो नही कर ली।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि शनिवार को बेटे माधव सिंह द्वारा दि गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर वह अपनी पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों के साथ इंदिरा नहर में लगातार तलाश कर रहें है। शनिवार शाम तक महिला का पता नही चल सका। एसडीआरएफ टीम तलाश करने में डटी हुई है
खबर दृष्टिकोण सुनील मणि संवाददाता