रचाई दूसरे युवती संग सगाई, भेद खुलने पर रिपोर्ट दर्ज
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 12 में रह कर सैलून संचालन करने वाली एक युवती ने एक सैनिक पर विवाह करने,गर्भवती होने पर छोड़कर,दूसरी जगह सगाई करने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि,पीड़िता सैलून संचालिका के मुताबिक राय बरेली के रहने वाले शुभम सिंह नाम के युवक से सोशल मीडिया साइट पर दोस्ती हुई थी,शुभम सिंह सेना में कार्यरत है,आरोपी ने विवाह का झांसा देकर उससे संबंध बनाए,दबाव बनाने पर 17 अप्रैल 2024 को दोनों ने विवाह कर लिया। युवती गर्भवती हुई तो आरोपी का मन बदल गया, आरोप है कि शुभम सिंह ने एक अन्य युवती से सगाई कर ली,इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने शुभम सिंह पर विवाह झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।मामले में पीजीआई कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।