Breaking News

मऊ में रामलीला का मंचन कर किया रावण दहन

 

(मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ,सिसेंडी,धनुवासाढ,खुजौली समेत अन्य गांवो में दशहरा पर रावण वध की लीला का मंचन कर किया रावण दहन)  

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।श्रीराम और लंकापति रावण की सेनाओं में भीषण युद्ध हुआ। रावण की मृत्यु के बाद सत्य की जीत हुई। जय श्रीराम के जयकारों से मोहनलालगंज गूंज उठा।।मोहनलालगंज के मऊ गांव के रामलीला मैदान में विजयादशमी के दिन शनिवार को बंशी बाबा रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला मंचन में नारांतक वध के बाद राम और रावण का युद्ध दिखाया गया। विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। श्रीराम ने नाभि में तीर मारा। रावण द्वारा धर्म उपदेश और रावण वध की आदि की लीला का आकर्षक मंचन हुआ।रामलीला का मंचन मऊ गांव के वरिष्ठ लोगो, युवाओ व बच्चो द्वारा किया।इस मौके पर रामलीला मैदान में कमेटी द्वारा दशहरा मेले का आयोजन किया गया।करीब तीन घंटे में संपूर्ण रामलीला का मंचन किया गया,भगवान राम द्वारा रावण का वध करने के बाद 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।इसी तरह‌ सिसेंडी,धनुवासाड़,खुजौली,पुरसेनी,दहियर,कोडरा रायपुर समेत अन्य कई गांवो में भी रामलीला में रावण वध के मंचन के उपरान्त रावण के पुतले का दहन किया गया।एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के दशहरा मेलो में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। सभी दशहरा मेलो में सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षको समेत भारी पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।इस मौके पर बंशी बाबा रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय मिश्रा,बराती मिश्रा,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे,पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता,रमेश गुप्ता,अरुणेश प्रताप सिंह(दल्लू),इंद्र बहादुर सिंह,सभासद हिमांशु तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार आशीष द्विवेदी समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!