रायबरेली-पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 239/2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम का वांछित तथा ₹15000 हज़ार का इनामी अभियुक्त मोनिस उर्फ बाला पुत्र सैयद ताजुद्दीन निवासी अलीनगर कहारों का अड्डा थाना कोतवाली नगर रायबरेली मूल पत्ता 13/17 8 ब्लॉक खोर हरदासपुर थाना मिल एरिया रायबरेली को एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के वडाला मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 478/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीर गौतम ,आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी कीर्ति कुमार की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

