Breaking News

रेलवे स्टेशन पर भटके दो वर्षीय मासूम को जीआरपी पुलिस ने मासूम को उसकी माँ से मिलाया |

लखनऊ /लखीमपुर खबर दृष्टिकोण | जनपद लखीमपुर जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को यात्रा के दौरान अपनी माँ से बिछड़े दो वर्षीय मासूम को अथक प्रयास से तलाश कर उसकी माँ के सुपुर्द सकुशल किया है | अपने गुम हुए बच्चे को वापस पाकर चेहरे पर मुस्कान लौट आई |

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषिकेश के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत शुक्रवार को ट्रेन संख्या 05086 मैलानी लखनऊ पैसेन्जर से लखनऊ से लखीमपुर तक यात्रा के दौरान रूचि शुक्ला निवासी खीरी का 02 वर्षीय पुत्र रेलवे स्टेशन लखीमपुर पर खो गया था, सूचना पर सम्पूर्ण स्टेशन परिसर में खोजा गया तो खोजबीन के दौरान कुछ ही देर में मुख्य आरक्षी शरद कुमार यादव के द्वारा अथक प्रयास करते हुए, बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां से मिलवाया, परिजनों द्वारा अपने बच्चे को पाकर चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा अपने बच्चे को सुरक्षित पा एवं मौजूद यात्रियों द्वारा जीआऱपी थानाध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ के कर्तव्य सक्रियता की खूब सराहना की है ।

About Author@kd

Check Also

यूरिया लेने को सहकारी समितियों पर उमड़ी भीड़

    खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी। रविवार को आंधी के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!