पीड़ित ने जिलाधिकारी को सौपा शिकायती पत्र, जांच की उठाई मांग
ख़बर दृष्टिकोण
संवाददाता जीवन यादव जालौन
उरई(जालौन)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद के डाक्टरों की लापरवाही से शिशु की मौत आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच करवा कर न्याय दिलवाये जाने की मांग उठाई है।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम पीपरी अटगईया निवासी बलवान सिंह पुत्र गंगाप्रसाद ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह अपनी बहूं प्रियंका पत्नी रवि को 14 सितंबर को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद में भर्ती करवाया था जहां पर नार्मल डिलिवरी के बाद पुत्र पैदा हुआ जो अस्वस्थ था जिसकों आक्सीजन आवश्यकता थी लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के इंचार्ज डा. अरुण कुमार तिवारी द्वारा बच्चे को आक्सीजन न लगाकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां पर डाक्टर ने चैकअप के बाद बच्चा मृत पाया गया। पीड़ित का आरोप है कि जहां डाक्टरों ने कहा कि यदि बच्चे को समय पर आक्सीजन मिल जाती तो बच्चा बच सकता था। पीड़ित जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।