खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में सोमवार को अमौसी एयरपोर्ट के बगल जमीन का अधिग्रहण करने को लेकर बाउंड्री वॉल निर्माण कराने पहुंचे एयरपोर्ट प्रशासन और किसानों के बीच नोक झोक हो गई। आक्रोशित किसानों ने बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य रुकवाने के साथ ही हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीम सरोजनीनगर ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बताते हैं कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के कई अधिकारी सरोजनीनगर पुलिस फोर्स के साथ शांति नगर – रहीमाबाद रोड स्थित न्यू रहीमाबाद के पास जेसीबी लेकर पहुंचे और एयरपोर्ट की खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई करने लगे। इसकी जानकारी आसपास के किसानों को हुई तो भारी संख्या में महिलाओं के साथ किसान भी पहुंच गए और एयरपोर्ट प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों पर किसानों की जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए काम रुकवा दिया। उनका कहना था कि एयरपोर्ट प्रशासन अपनी पुरानी बाउंड्री वॉल के बजाय किसानों के खेतों में बाउंड्री वॉल बनाना चाह रहा है। नाराज किसानों ने जिला पंचायत सदस्य पति रुद्र दमन सिंह बब्लू के नेतृत्व में वहीं पर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच एयरपोर्ट अधिकारियों और पुलिस के साथ किसानों की काफी नोक झोक भी हो गई। इस दौरान किसानों ने एयरपोर्ट प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी और किसानों से जुड़ा होने के कारण सूचना पाते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी और एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा सहित सरोजनीनगर तहसील की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब 3 घंटे तक चले हंगामा प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीम सरोजनीनगर सचिन कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से वार्ता की। इस दौरान एसडीएम ने किसानों को 15 दिनों का समय दिया। उन्होंने कहा कि इस बीच तहसील प्रशासन द्वारा किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद ही एयरपोर्ट विस्तार का काम शुरू किया जाएगा। तब कहीं एसडीएम के इस आश्वासन के बाद किसानों ने हंगामा प्रदर्शन समाप्त किया। बताते चलें कि बीते दिनों न्यू रहीमाबाद के पास ही एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढे में पानी में डूब कर नवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई थी। वह गड्ढे वाली जमीन भी एयरपोर्ट की ही बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इसी के बाद हरकत में आया एयरपोर्ट प्रशासन अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल करवाना चाह रहा है।