Breaking News

सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है – अखिलेश

 

लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, जिसमें पीएम मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर राजभवन के गलियारे में टहल रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को लेकर शायराना अंदाज में कमेंट किया है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के राजनीतिक रिश्तों पर तंज किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।’बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर किया कि ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर हैं। वह पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय 56वें सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को इस कांफ्रेंस का समापन है। इस कार्यक्रम से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की की ये तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!