खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव में बने रेलवे अंडर पास में पानी भर जाने से आवागमन मे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बाइक सवार व चार पहिया वाहन पानी में फंस जाने के कारण परेशान हो रहे है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार रेलवे अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन आज तक पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई। नेवादा मुखलिसपुर गांव के रेलवे अंडरपास बारिश के दिनों में पूरी तरह बाधित रहता है। क्षेत्र के लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि रेलवे विभाग ने अंडर पास तो बना दिया, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कराया। इससे बारिश होते ही लोगों को कई-कई फीट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
