Breaking News

योगी सरकार में ग्राम पंचायत की जमीन हड़प गया लेखपाल

लेखपाल मोहम्मद आलम योगी सरकार के आगे बना भूमाफिया

 

तहसीलदार मदनमोहन वर्मा नही कर रहे कोई कार्यवाही

 

लहरपुर(सीतापुर)-लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनापुर का अभी तक चार्ज संभाल रहा लेखपाल मोहम्मद आलम योगी सरकार के आदेशों के विरुद्ध भूमाफिया बन गया है और ग्राम पंचायत की जमीन हड़प गया है क्यों कि लगातार सात वर्षों के बाद उसका तबादला हुआ है और वह एक ही स्थान पर काबिज रहा है ।

जँहा लेखपाल मोहम्मद आलम जमकर धांधली व भ्रस्टाचार का खुला खेल -खेल रहा था और तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना सब कुछ देख रहा

जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी व कानूनगो की ईमानदार शैली को बेईमानी से मोहम्मद आलम दागदार कर रहा है और योगी सरकार के भूमाफिया वाले आदेशो को डंके की चोट पर निश्तेनाबूत कर रहा है।

योगी सरकार में गाटा संख्या 779,781,786,749,750,774 पर भी लेखपाल मोहम्मद आलम एवं ग्राम प्रधान वा उनके दबंग साथियों का कब्जा बना हुआ है। साथ ही में हुसैनपुर गांव की पश्चिम ग्राम समाज की जमीन तालाब इत्यादि जमीन पर अवैध कब्जे भू माफियाओं का बना हुआ है बलदेव पुर गांव की पश्चिम चरागाह एवं अन्य ग्राम समाज की भूमि पर भी प्रधान व लेखपाल मोहम्मद आलम के द्वारा अपने चहेते दबंगों को कब जा दे रखा है जो ग्राम समाज की संपत्ति है मदनापुर में घूर गड्ढा रास्ता की जमीन पर भी प्रधान के दबंग भू माफिया साथियों का अवैध कब्जा बना हुआ है

आखिर किसकी सरपरस्ती में खुला बेईमानी का खेल खेला जा रहा है?

आखिर क्यों लहरपुर के जिम्मेदार आलाफ़सर मौन धारण किये हुए है?

आखिर क्यों आलम लेखपाल एवं उनके दबंग भू माफिया साथियों पर सरकार शिकंजा नही कस रही है? जो ग्राम पंचायत में करीब 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा बनाए हुए हैं इनके विरुद्ध जो आवाज उठाता है उसके विरुद्ध लेखपाल मोहम्मद आलम झूठी 115c कार्रवाई करके डरा देते हैं हिंदू बिरादरी के तीन लोगों अजय सिंह कृष्ण पाल सिंह आशीष सिंह के विरुद्ध पूरी तरह से झूठी 115 सी कार्रवाई हिंदू होने की वजह से मुस्लिम प्रधान शा न मोहम्मद लेखपाल मोहम्मद आलम के द्वारा की जा चुकी है

अब देखना है क्या कार्यवाही होती है या प्रशासन लेखपाल के आगे नतमस्तक रहता है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!