मासूम लोगों आधार कार्ड लेकर उसका दुरप्रयोग करने वाले गैंग ने राज खुलने के डर से की थी शेरखान की हत्या
जंगल में मिला था शेरखान का नर कंकाल, सात हत्यारे हुए गिरफ्तार
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में मिले नर कंकाल और संद्विग्ध परिस् तिथयो में लापता युवक की शिनाख्त और हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए सेंट्रल जोन के थाना हसनगंज पुलिस ,क्राइम टीम और सविलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों की गिरफतारी करने सफ लता हासिल की है, जहां फाइनेंस के काम में फजीर्वाड़ा करके कमाई करने वालों ने काली करतूत उजागर होने के डर से साथ में काम करने वाले शेरखान को मौत के घाट उतार दिया और शव को कुकरैल के जंगलों में फेंक दिया था । इधर गुमशुदगी लिखे जाने के बाद से खुलासे की जांच में जुटी पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी मनीषा सिंह सहित एसीपी नेहा त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए 16 सितम्बर को थाना हसनगंज पर एजाज खान पुत्र स्व इलियास खान निवासी तकिया मुंशीगंज डालीगंज हसनगंज लखनऊ द्वारा अपने भाई शेरखान 14 को सुबह घर से कही चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद थाना हसनगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा शेरखान के संबंध में तलाश की जा रही थी कि 23 को थाना इंदिरानगर क्षेत्र कुकरैल जंगल में एक नर कंकाल व ओटर आईडी शेरखान पुत्र इलियास खान निवासी तकिया मुंशीगंज डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ तथा फोटो मिलने की सूचना तथा कंकाल के पैर में स्टील की प्लेट होने पाये जाने पर पर वादी एजाज खान द्वारा उक्त शव की पहचान अपने भाई शेरखान के रुप में की गई। जिसके बाद
भाई एजाज खान की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने थाना हसनगंज में विशेष टीम का गठन किया जिसमें क्राइम टीम और सविलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज, वादी के बयान, घटना स्थल का निरीक्षण करके गुमशुदगी से लेकर हत्याकांड तक की एक एक कड़ी को जोड़कर वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया की वह सभ बृजेश शर्मा व विक्की रस्तोगी के साथ मिलकर इंश्योरेन्स व लोन का काम किया जाता था जिसमें मृतक शेरखान के द्वारा लोगो से आधारकार्ड इकट्ठा करके बृजेश शर्मा को दिया जाता था, जिसके एवज में बृजेश शर्मा द्वारा शेरखान को कमीशन का भुगतान किया जाता था। जिन आधार कार्डो पर बृजेश शर्मा द्वारा पता बदलकर फजीर्वाड़ा करते हुए, लोन व इंश्योरेन्स की प्रक्रिया कराई जाती थी। जब मृतक शेरखान के द्वारा अपना कमिशन बढ़ाने के लिये बृजेश शर्मा से कहा जाता था तो उसे धमकी दी जाती थी कि यदि मेरा कमीशन नहीं बढ़ाओगे तो तुम जो आधार कार्ड में फजीर्वाड़ा करते हुए अबैध काम कर रहें हो मैं सबको बता दूंगा तथा जेल भिजवा दूंगा तथा शेरखान के द्वारा प्रकाश में आरोपी विकास निवासी इंदिरा नगर थाना अलीगंज के साथ में पूर्व में मारपीट की गयी थी । जिसमें शेरखान द्वारा विकास को काफी मारा गया था, इन्ही बातों की रंजिश को लेकर आरोपी विक्की व बृजेश शर्मा द्वारा हत्या की साजिश रची गयी तथा कुकरैल पिकनिक स्पाट जंगल में ले जाकर रवि बाल्मिकी, कपिल बाल्मिकी, अमित कुमार सोनी उर्फ नाना , मोनू गौड उर्फ मनीष गौड , बब्लू उर्फ सोहित सोनी द्वारा मारपीट करते हुए हत्या कर दी गई। वारदात के दिन सबने पहले साथ में शराब पी फिर सबने शेरखान की हत्या कर दी और शव को कुकरैल के जंगलों में फेंक दिया था ।
