ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय में थाना क्षेत्रो के होटल,रेस्टोरेंट व ढाबा संचालको व मालिको के साथ बैठक कर सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद संचालको व मालिको से कहा होटल,ढाबा,रेस्टोरेंट में सबसे पहले सुरक्षा की दृष्टि से उच्च क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने समेत ग्राहको कर पहचान से सम्बंधित दस्तावेज के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।होटल संचालको को सुरक्षा संबंधी मापदंड पूरे करने के लिये कहा गया है।साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के तरीके भी बताए गे।उन्होने बताया होटल में कमरा देने पर ग्राहको की सही आईडी,मोबाइल नंबर,वाहन का नंबर,साथ आने वाले की सही जानकारी ओर उनकी आईडी व सभी रिकार्ड तीन साल तक रखने के लिये कहा।किसी व्यक्ति या कपल को एक दो घंटे के लिये रूम कभी ना दें।होटलो में कपल के आने पर दोनो की आईडी जरूर चेक करे ओर ये देख दोनो में कोई नाबालिग है तो रूम ना दे।होटलो में पुलिस अधिकारियो व पुलिस चौकी समेत हेल्पलाइन नम्बरो की सूची जरूर चस्पा करे।अग्निशमन यंत्र अवश्य होने चाहिए।होटल,ढाबो व रेस्टोरेंट की पार्किंग सड़क पर ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखे।साथ ही कहा कि किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी,थाना या कन्ट्रोल रूम को सूचना दे।
