ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ।गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरिया कला निवासी लक्ष्मी देवी की ओर से पुलिस कर्मियों पर खुद को भगा देने की बात कही गई है।वह अपने बेटे को दो पुलिस वालों द्वारा गायब कर देने की शिकायत करने गई थी।महिला की ओर से डीसीपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार 25 सितंबर 2024 को दिन में 4 बजे गौरिया चौराहे पर उसके पुत्र दीपक को एक दरोगा और एक सिपाही ने बुलाया। दोनों पुलिस कर्मियों ने बिना कुछ कहे उस लड़के को गालियां देना शुरू कर दिया साथ ही लात घूसों में मारा भी। महिला की शिकायत के अनुसार पुलिस वाले उसके बेटे को अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और लेकर चले गए। तभी से उसके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला। उसके मोबाइल का स्विच ऑफ है । महिला की ओर से कहा गया है कि इस मामले मे जब वह प्रार्थना पत्र लेकर गोसाईगंज कोतवाली पहुंची तो उसका प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया।उसे वहां से भगा दिया गया।