ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी के नगर आयुक्त के आदेश नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों व संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को असल बिल्ड के कब्जे से मुक्त कराई गई 30 करोड की जमीन।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्त के आदेश के क्रम ग्राम भुसुक नगर बगिपापऊ की नगर निगम में निहित भूमि सत्यापन के लिए सुरक्षित गाटा संख्या 31 मे 0.858 हे० में असल बिल्डर द्वारा अधिकांश भाग पर सड़क व सीवर डालकर प्लाटिंग की गई थी। जिसे आज राजस्व व नगर निगम ने चिन्हत करके अवैध अतिक्रमण को शासन की जीरो टारलेन्स नीति के अन्तरर्गत प्लाट की बाउण्ड्रीयो को ध्वस्त कर सरकारी भूमि की अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। इस दौरान तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय के निर्देश के अनुक्रम में नायब तहसीलदार नीरज कटिपार के नेतृत्व में राजस्व लेखपाल आदेश शुक्ला व नगर निगम लेखणल अनूप गुप्ता, संदीप यादव, विनोद वर्मा व लालता प्रसाद द्वारा ध्वस्तीकरण कार्यवाही करायी गयी।अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग 30 करोड आंकलित की गई है।