ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारम्भ के मौके पर रविवार को निदेशालय द्वारा प्राप्त खाद्य सामग्री(पंचमेल दाल) के पैकेटो का जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने एडीओ पंचायत अशोक कुमार यादव व डीसी अभिनव के साथ मोहनलालगंज ब्लाक के जीवन ज्योति दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय पहुंचकर बच्चो को वितरण किया।जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है।इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, हिमांशु त्रिपाठी, पंकज कुमार, सुशील कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
