ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड सभागार में शुक्रवार को वृद्धावस्था,निराश्रित महिला,दिव्यांग पेंशन के लिये विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।कैम्प का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया।कैम्प में वृद्धावस्था पेंशन के 313,निराश्रित महिला पेंशन के 190.व दिव्यांग पेंशन के 18 लाभार्थियो ने पहुंचकर पेंशन से सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिये आधार कार्ड व बैंक पासबुक दी,जिसके बाद मौके पर मौजूद समाज कल्याण विभाग,महिला कल्याण विभाग व जिला दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियो ने तुरंत कार्यवाही करते हुये 40लाभार्थियो को पोस्ट आफिस के द्वारा डीबीटी व एनपीसीआई का कार्य कराया गया।कैम्प में सहायक विकास अधिकारी सुमित शंकर,सना फातिमा समेत सभी विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।