*खबर दृष्टिकोण लखनऊ*
*आशीष कुमार सिंह विशेष संवाददाता*
*लखनऊ-* उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अपने पार्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है।ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदल दिया है। सुभासपा ने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी से हटाकर अब चाभी कर दिया है। वहीं पार्टी ने डॉक्टर गुलशेर आलम को उत्तर प्रदेश का कद्दावर सदस्य बनाया है।
पार्टी ने इस बार सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बाटा गया है, जिसमें 4 मंडल अध्यक्ष होंगे और 1 प्रदेश अध्यक्ष होगा उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हमने लगातार 1 महीने तक सदस्यता अभियान चलाया जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है आज हम लोग अपनी पार्टी का चिन्ह छड़ी से हटा कर चाभी बनाया हैं, जो वंचित गरीब शोषित लोगों के लिए ताले की चाभी बनेगा।
*डॉ० गुलशेर आलम को पार्टी में जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकारों से बताया*
आज आप लोगों के माध्यम से मैं देश दुनिया को यह बताना चाहता हूं। मैं किसी भी राजनीतिक दल में कभी भी शामिल नहीं रहा लेकिन आज मै संजोगवश उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात करने के लिए आया हुआ था लेकिन यहां आने के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिष्टाचारिक मुलाकात के बाद कई मुद्दो पर चर्चा हुई। उन मुद्दो के चर्चा में कई बिंदुओ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समझा और भारत सरकार से बैठकर इन सभी बिदुंओ पर चर्चा करेगें। उनके इन विचारों और उनके स्वभाव को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे हम किसी मंत्री या नेता से नहीं मिल रहे हैं बल्कि हम अपने भाई मित्र से बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इन्हीं सब विचारों ने हमारे अंदर एक समाज सेवा करने का विचार आया जिस पर अध्यक्ष जी ने मुझ पर भरोसा करके मुझे पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जिन से मैं काफी प्रभावित हुआ बस इसी बात को लेकर अध्यक्ष जी ने कहा अगर आप समाजसेवा के लिए काम ढ़ूढ़ रहे हैं तो पार्टी में आप जुड़िये और हमारी पार्टी के लोग निस्वार्थ भाव से समाजसेवा का काम कर रहे हैं। और आज हम आपको अपनी पार्टी में कद्दावर सदस्य का पदभार सौप रहे हैं मै आशा करता हूं आपके उज्जवल भविष्य के लिए आप पार्टी का सदस्य नहीं बल्कि समाज और पार्टी के लिए पार्टी का अंग बनकर काम करेगें।
