खबर दृष्टिकोण
महोली /सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव रोड पर दाे मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। रात को हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये। सिकटिहा गांव निवासी मिथिलेश राज उम्र 28 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से महोली कस्बे की और जा रहा था। तभी कस्बे की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई।
दूसरी मोटरसाइकिल पर थाना नैमिषारण्य के तेलियानी गांव निवासी कुलदीप, थाना मछरेहटा के शिवपुरी निवासी संदीप और महोली कस्बे के दीक्षितटोला निवासी अनूप सवार थे। ये लोग बड़ागांव की तरफ जा रहे थे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने बताया कि एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।