खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
रामकोला, कुशीनगर । शनिवार को जनपद के थाना रामकोला की पुलिस ने गोवध के मुकदमे में वांछित एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक के गिरफ्तार आरोपित युवक बिहार प्रांत के जिला पश्चिमी चंपारण थाना मटियरिया अंतर्गत भुस्की वार्ड नं0-09 निवासी भोला कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर गोवर्धन निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामकोला से प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता समेत उप निरीक्षक शिवम द्विवेदी, कांस्टेबल प्रदीप यादव, राजकुमार यादव व कृष्ण कुमार शामिल है।



