कानपुर देहात, । बिकरू कांड में फर्जी सिमकार्ड मामले में आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे को न्यायालय ने 23 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं। वह हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद से सुनवाई में नहीं पहुंच रही थीं। कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को विकास दुबे व उसके गैंग ने दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग कर दी थी। इसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित सुधाकर राय की कोर्ट में चल रही है। नियत तिथि पर सोमवार को मामले की सुनवाई हुई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष तिवारी ने बताया कि आरोपित रिचा दुबे के नहीं पहुंचने पर न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ समन जारी किया है। उन्हें 23 अगस्त को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया है।विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने स्वयं के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूटरचना करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। रिचा ने प्राथमिकी रद करने की मांग की थी। इस मामले में रिचा दुबे की अग्रिम जमानत को हाई कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर व न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की पीठ ने इस मामले में यूपी सरकार से चार सप्ताह में जवाब तलब किया था। बता दें कि रिचा दुबे पर दूसरे का मोबाइल फोन आपराधिक कार्य के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है।