खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ।प्रतिभा जाति या धर्म देख कर जन्म नही लेती है।वह कही भी जन्म ले सकती है। इसके लिए संसाधनों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। बिना संसाधन के गरीबों के बच्चों की शिक्षा भी पूरी नही हो पाती है इसी लिए अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं।इस प्रकार के विद्यालय जिला और ब्लाक स्तर पर और भी खोले जाएंगे।यह सभी बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोसाईगंज के सिठौली गांव में अटल आवासीय विद्यालय के दूसरे सत्र का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा की हम न्याय पंचायत स्तर तक ऐसे विद्यालय खोलेंगे जिनमे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और शिक्षा के मामले में कही गरीबी आड़े न आने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी की सोच से हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोलने की योजना बनी। सिठौली का विद्यालय आपके सामने है जिसके बच्चे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने लखनऊ और बरेली के कई बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सभी से बात की। इन बच्चों में अंशिका, राघव, प्रियांशु, लक्ष्मी शर्मा, सुंदर, पारुल, शिवांगी, आलोक, खुशबू, अंशु और शनि कुमार सहित अन्य बच्चे शामिल रहे।बरसात के बावजूद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भरी भीड़ जुटी रही। दूसरे जिलों के बच्चे भी समारोह में शामिल हुए। समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री अनिल राजभर, विधान परिषद सदस्य और विधायक सहित हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।