ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने दो माह पहले भसण्डा के एक फार्म हाउस में हुयी चोरी का मगंलवार को खुलासा करते एक चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के भसण्डा गांव के बाहर स्थित वीरेन्द्र यादव के फार्म हाउस में बने कमरे का ताला तोड़कर दो माह पहले चोर उसमें रखे लोहे के इगंल व तार चोरी कर ले गये थे।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था,मगंलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फार्म हाउस में चोरी करने वाले चोर रामबाबू निवासी राधाकृष्णखेड़ा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीन लोहे के एगंल व 970रूपये नगद बरामद हुये।
