मारपीट की घटना को बताया लूट
खबर दृष्टिकोण
महोली/सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लूट चोरी नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
सोमवार की रात्रि करीब 10.40 बजे डायल 112 पर विनय कुमार पुत्र हीरालाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी टीकर अन्धमल मजरा टीकराटीकर थाना महोली ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे 25 हजार रुपये लूट लिए गये हैं। जिसकी जांच के क्रम में सूचनाकर्ता से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए सूचनाकर्ता का मेडिकल परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कराने पर मेडिकल परीक्षण में अत्यधिक एल्कोहल का सेवन पाया गया एवं घटना की सत्यता की जांच के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना महोली पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ तथा सूचनाकर्ता द्वारा बताये गये घटना में सम्मिलित लोगों से भी पूछताछ की गयी तो पाया कि विनय कुमार उपरोक्त, उरदौली नटपुरवा रोड पर स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है जो सोमवार को दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा था। विनय कुमार ने उरदौली बम्हौरा रोड पर मोटर साइकिल खड़ी की थी। पीछे से मोटर साइकिलों से निकल रहे सर्वजीत पुत्र इन्द्रपाल उम्र करीब 20 वर्ष, उदयराज पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 30 वर्ष , संगेश कुमार पुत्र बेचेलाल उम्र करीब 25 वर्ष, रमेश पुत्र प्रभूदयाल उम्र करीब 28 वर्ष, योगेश पुत्र रघुनाथ उम्र करीब 25 वर्ष , राजू पुत्र प्रभूदयाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी सदिकापुर सरैंया थाना महोली द्वारा इसका विरोध किया गया तो विनय कुमार व सर्वजीत द्वारा आपसी गलौज व मारपीट की गयी जिससे विनय कुमार की मोबाइल गिर जाने से टूट गया। जिस पर विनय कुमार द्वारा 112 पर लूट की सूचना दी गयी तथा शराब ठेका मालिक रितेश कुमार वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी जल्लापुर थाना पिसावां से पूछताछ व कैश चेक कराया गया तो मालिक रितेश द्वारा बताया गया कि सभी कैश गल्ले में मौजूद है। इस प्रकार की घटना की सूचना सेल्समैन विनय कुमार द्वारा मुझे नही दी गयी है। जांच से लूट की घटना घटित होना नही पाया गया। लूट की सूचना झूठी पायी गयी । प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना झूठी पायी गई है। मामला मारपीट का है।
