खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव के निर्देशन में एसओजी व थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 से सम्बन्धित साल्वर गैंग के सदस्य के रुप में कार्य करने वाले प्रकाश में आये इनामिया अभियुक्त रविराज कश्यप पुत्र लेखराम निवासी रामपुर बेहड़ा थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ को लहरपुर कसरैला मार्ग परसेण्डी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। जिससे घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल ओप्पो बरामद हुआ है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजने की कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त अभियोग में पूर्व में अब तक कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।