खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दो सप्ताह पूर्व मकान के प्रथम तल का ताला तोड़ चोरो ने घर की आलमारी में रखे कीमती सोने चांदी के आभूषण समेत अन्य उपकरण एवं हजारो रूपये नगदी चोरी कर लिए | जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना पर जाँच के पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या 570/889 गोपालपुरी निवासी रीता भारती पत्नी अमित कुमार के मुताबिक उनके मकान के भूतल भाग पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है जिसका ठेका गोपालपुरी राजेन्द्र शर्मा दे रखा है जिसकारण अपने घर का सारा सामान घर के प्रथम तल पर कमरे में रख ताला बंद कर रखा है और स्वयं घर के सामने ही किराये पर कमरा लेकर रह रहे है | पीड़िता के मुताबिक बीते 2 जुलाई को अपने मकान के प्रथम तल पर गई तो देखा कि कमरे का ताला गायब था और दरवाजा खुला हुआ था | कमरे के अन्दर रखी हुई लोहे की आलमारी व लाकर भी खुला हुआ था और सामान गायब था | सामान चोरी होने की दशा में जब मकान में काम कर रहे कारीगर व् लेबर से पूछा तो उन लोगो अनभिज्ञता जताया | जिसपर पीडिता ने पुलिस को सुचना दी | पुलिस ने जाँच के दो हफ्ते बाद पीडिता की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीडिता के मुताबिक चोरो ने उनके घर की आलमारी से सोने चांदी के करीब डेढ़ लाख रूपये के आभूषण समेत एक मोबाईल फोन,एक गीजर,एक स्टेप्लाईजर पानी की टोतिया समेत छ हजार रूपये नगदी चोरी कर ले गए है |
घर में घुस मोबाईल चोरी, मुकदमा दर्ज
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अमौसी एअरपोर्ट बेहसा निवासी मोहर्रम अली पुत्र पुत्र मो हसन के घर में बीते 11 जुलाई की रात दिवार फांद घर में घुसे बेख़ौफ़ चोर ने कमरे में रखा हुआ मोबाईल फोन चोरी कर फरार हो गया | अपना मोबाईल गायब देख पीड़ित ने अगले दिन सुबह पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |
