खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। बिजनौर पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाएं अंजाम देने वाले दो चोरों को इलाके से रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद करने के साथ ही कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक 7 सितंबर को बिजनौर के ही माती गांव में रहने वाले गुड्डू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 5 सितंबर को अपने ही गांव के रहने वाले रामगोपाल की दुकान के सामने सो रहा था। तभी रात में अज्ञात चोर उसका स्मार्टफोन चोरी कर ले गए। यही नहीं उसी रात गांव के सरजू प्रसाद के घर से भी एक स्मार्टफोन और एक कीपैड फोन चोरों ने पार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों घटनाएं माती के ही रहने वाले विनोद कुमार और ललित गौतम ने अन्जाम दी हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी इलाके में ही किसान पथ, माती अंडरपास के पास मौजूद हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को मौके से धर दबोचा। पुलिस ने दोनों के पास से दो स्मार्टफोन और एक कीपैड फोन बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।
