बाराबंकी, । बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भाजपा पर श्रीराम मंदिर की ठेकेदार बनने का आरोप लगाया गया। वह रामनगर में आयोजित हम ब्राम्हणों को दर्शन-पूजन के संस्कार जन्म से दिए जाते हैं। यह कोई हमें न सिखाए। प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने से मुझे रोकने की कोशिश की गई और इस पर सवाल भी उठाए गए। उन्होंने कहा कि हम ब्राम्हणों को दर्शन-पूजन के संस्कार जन्म से दिए जाते हैं। यह कोई हमें न सिखाए। उन्होंने भाजपा सरकार में ब्राह्मणों के हो रहे उत्पीड़न का जिक्र कर जहां उनके प्रति संवेदना जताई वहीं उनके स्वाभिमान को भी झकझोरने की कोशिश की।कहा, धर्म के नाम पर वोट लेने वालों ने कभी समाज के लोगों की फिक्र नहीं की। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में समाज के लोगों की हत्याएं और एंंकाउंटर कराए जा रहे हैं। इसके खिलाफ समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। बसपा को ब्राह्मण हितैषी बताते हुए कहा कि बसपा सरकार में न सिर्फ समाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली बल्कि बसपा प्रमुख मायावती ने समाज से किया हर वादा भी पूरा किया। उन्होंने बढ़ती महंगाई और अपराध के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। इससे पहले पार्टी रामनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राम किशोर शुक्ल ने उनका स्वागत किया। गोष्ठी को पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी संबोधित किया।बसपा महासचिव ने आरोप लगाया कि समाज के बच्चों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि उनको वयस्क होने तक जेल में ही रखा जाए, ताकि उनका भविष्य न संवर सके।उन्होंने गोष्ठी के माध्यम से सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। कहा, 2007 की तरह सूबे में बसपा को ऐतिहासिक विजय दिलाकर पार्टी प्रमुख मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। साथ ही यह भी कहा रामनगर से पार्टी को इतनी पार्टी की बड़ी जीत दिलाएं कि इस विधानसभा क्षेत्र का जिक्र बड़े अंतर से जीत के लिए हो।
