रा0 हिन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर में संचालित राष्ट्रिय हिन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष को रविवार को दो बार अलग अलग नम्बरो से जान से मारने की धमकी मिली | जिसपर स्थानीय थाने पर शिकायत किया गया | पुलिस ने नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
गोमती नगर विस्तार के 1कौशलपुरी कालोनी, खरगापुर निकट पुलिस चौकी राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संघ का कार्यालय संचालित है जिसके राष्ट्रिय अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला गोपाल है | संगठन अध्यक्ष के मुताबिक वह हमेशा हमेशा हिन्दू समाज हित के मुद्दे मंच द्वारा उठाते रहते है | जिसका वीडियो व फोटो भी वायरल होता रहता है । इन्हीं मुद्दों को लेकर रविवार को करीब 12.37 बजे एवं पुनः 5.15 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल पर फोन काल कर अतीक अहमद का नाम लेते हुए उनको व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भद्दी- भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई । यह कोई पहली घटना नहीं है पूर्व में भी 11 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका गला रेत कर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जिसकी शिकायत संगठन अध्यक्ष ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने मोबाईल नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है |
