Breaking News

24 साल में सोनपरी की फ्रूटी इतनी बदल गई है कि लोग चकित हैं: बदलाव

साल 2000 में आया ‘सोनपरी’ उस दौर का सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से हुआ करता था। ये शो 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट था। उस दौर में बच्चों के बीच इस शो को लेकर जबरदस्त क्रेज था और इसके किरदार भी काफी पसंद किए जाते थे। जब बच्चे ये शो देखते बस यही सोचते कि काश उनके पास भी कोई सोनपरी जैसी परी होती, जो उनकी रक्षा करती और उनकी हर ख्वाहिश पूरी करती। ‘सोनपरी’ के किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किए जाते हैं। शो में मृणाल कुलकर्णी ने सोन परी का किरदार निभाया था और तन्वी हेगड़े ने फ्रूटी का। शो में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली तन्वी हेगड़े आपको याद है?

बड़ी हो गई है सोनपरी की फ्रूटी

सोनपरी की छोटी सी फ्रूटी अब बड़ी हो गई हैं। हाल ही में तन्वी हेगड़े ने सोनपरी की टीम के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। इन तस्वीरों में तन्वी काफी अलग लग रही हैं। ऐसे में लोगों के लिए तन्वी को पहचानना मुश्किल हो गया है। यूजर्स का कहना है कि तन्वी पहले से काफी बदल गई हैं, जिसके चलते उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

तन्वी ने मृणाल कुलकर्णी के साथ शेयर की तस्वीर

तस्वीरों में तन्वी हेगड़े को सोनपरी और अल्टू अंकल के साथ देखा जा सकता है। फोटो में उन्होंने पिंक टॉप और ब्लैक पैंट पहना है। वहीं मृणाल येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने और भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें तीनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें देखकर जहां सोनपरी के कुछ फैंस खुश हो गए तो कुछ थोड़े हैरान लगे। कई को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये वही तन्वी हेगड़े हैं जिन्होंने सोनपरी में फ्रूटी का किरदार निभाया था।

चार ही साल में बना ली थी खास जगह

सोनपरी की बात करें तो सीरियल साल 2000 से शुरू हुआ था और 2004 में इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। चार ही साल में इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। जब शो आया था बच्चों के बीच इसे लेकर ऐसा क्रेज था कि वह ये धारावाहिक देखे बिना नहीं रह पाते थे। इस धारावाहिक को ऑफएयर हुए 20 साल हो गया है और इस बीच शो की स्टारकास्ट भी काफी बदल गई है।

About khabar123

Check Also

गोविंदा के अंधविश्वास पर सुनीता आहूजा का ने करा बड़ा खुलासा, बोलीं — “उन्हें लोग बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये की पूजा करवाते हैं।”

  बॉलीवुड के राजा बाबू यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!