Breaking News

महिला का पर्स छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश

 

 

कानपुर देहात, । शिवली के मरहमताबाद गांव के सामने कानपुर-बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के इंतजार में अपनी मां संग खड़ी विवाहिता का जेवरात भरा पर्स बाइक सवार लुटेरों ने पार कर दिया। पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।शिवली कोतवाली क्षेत्र के मरहमताबाद गांव निवासी शिवशंकर की बेटी रिंकी का विवाह मुगलपुरा औरेया में हुआ है। इन दिनों रिंकी अपने मायके ग्राम मरहमताबाद आई है । रविवार को अपनी बड़ी बहन नीता की पुत्री के छठी संस्कार में शामिल होने के लिए रिंकी अपनी मां शारदा के साथ उसके यहां जाने के लिए निकली थी। स्वजन बाइक से हवाई पट्टी के सामने कानपुर-बिधूना राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ कर वापस घर चले गए थे। रिंकी अपने बैग में चार हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी पायल समेत करीब 70 हजार कीमत के जेवरात रखे थे। मां व बेटी बिधूना जाने के लिए बस का इंतजार कर रहीं थीं कि उसी समय भेवान की ओर से काली पल्सर सवार दो लुटेरे वहां आए और मां -बेटी को बातों में उलझा लिया। उसी बीच एक लुटेरे ने रिंकी से बैग छीन लिया और दोनों बाइक से भाग निकले। पीछे से आए राहगीरों को रो रही महिलाओं के साथ हुई घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। कोतवाल आमोद सिंह ने बताया कि शारदा की तहरीर पर दो लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!